Get App

Eternal Q2 Result: मुनाफे में 63% की भारी गिरावट, शेयर धड़ाम, रिकॉर्ड हाई से गिरकर हुआ लाल

Eternal Q2 Result: चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल के नतीजे मार्केट के हिसाब से कैसे रहे, इसका अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि नतीजे आने से पहले शेयर रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे गए थे लेकिन जैसे ही नतीजे आए, शेयर धड़ाम से गिर गए और डीप रेड हो गए। जानिए कैसी रही कंपनी के लिए सितंबर तिमाही

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 4:20 PM
Eternal Q2 Result: मुनाफे में 63% की भारी गिरावट, शेयर धड़ाम, रिकॉर्ड हाई से गिरकर हुआ लाल
कंसालिडेटेड लेवल पर जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल (Eternal) का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 63.07% टूटकर ₹65 करोड़ पर आ गया।

Eternal Q2 Result: जोमैटो (Zomato) की पैरेंट कंपनी एटर्नल के लिए चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2025 मिली-जुली रही। एक तरफ कंपनी का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सालाना आधार पर 63% से अधिक घट गया तो दूसरी तरफ कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू इस दौरान 183% से अधिक बढ़ गया। इसका असर कंपनी के शेयरों पर भी दिखा। कारोबारी नतीजे आने के पहले एटर्नल के शेयर 3.91% उछलकर ₹368.40 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे। हालांकि नतीजे आने के बाद शेयरों को शॉक लगा और इस रिकॉर्ड हाई से यह 8.18% टूटकर ₹338.25 पर आ गए। निचले स्तर पर रिकवरी से भी शेयर संभल नहीं पाए और दिन के आखिरी में पिछले कारोबारी दिन के क्लोजिंग प्राइस ₹354.55 के मुकाबले 1.73% की गिरावट के साथ ₹348.40 पर बंद हुए हैं।

Zomato की Eternal के लिए कैसी रही सितंबर तिमाही?

कंसालिडेटेड लेवल पर एटर्नल का कंसालिडेटेड प्रॉफिट सितंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 63.07% टूटकर ₹65 करोड़ पर आ गया। हालांकि इस दौरान कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 183.18% उछलकर ₹13,590 करोड़ पर पहुंच गया। कंपनी के खर्च भी रॉकेट की स्पीड से बढ़े जोकि 188.79% बढ़कर ₹13,813 करोड़ हो गया। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा बढ़ा है क्योंकि जून तिमाही में इसे ₹25 करोड़ शुद्ध मुनाफा हासिल हुआ था। सितंबर तिमाही के आखिरी में कंपनी का कैश बैलेंस तिमाही आधार पर ₹18,857 करोड़ से घटकर ₹18,314 करोड़ रह गया। एटर्नल ने एक पूर्ण मालिकाना हक वाली सब्सिडरी एटर्नल जनरल सर्विस फाउंडेशन (एटर्नल फाउंडेशन) बनाने का भी ऐलान किया है।

अलग-अलग बिजनेस की कैसी रही स्थिति?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें