Credit Cards

Zee Entertainment Q2 Results: मुनाफा बढ़ा, लेकिन रेवेन्यू और मार्जिन में गिरावट; स्टॉक भी फिसला

Zee Entertainment का दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट ₹76.5 करोड़ रहा। हालांकि, रेवेन्यू और EBITDA मार्जिन में गिरावट दिखी। डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee5 ब्रेक-ईवन की कोशिश में है। नतीजों के बाद शेयरों में गिरावट दिखी। जानिए डिटेल।

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:59 PM
Story continues below Advertisement
नतीजों के बाद Zee Entertainment का शेयर 1.29% गिरकर 108.50 रुपये पर बंद हुआ।

Zee Entertainment Q2 Results: Zee एंटरटेनटमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने गुरुवार, 16 अक्टूबर को सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹76.5 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹20.9 करोड़ था। यानी मुनाफे में सुधार हुआ है। हालांकि, कंपनी का Revenue 1.9% घटकर ₹1,995 करोड़ रह गया, जो पिछले साल ₹2,034 करोड़ था।

EBITDA में बड़ी गिरावट, मार्जिन आधा हुआ

Zee एंटरटेनटमेंट का EBITDA 48% घटकर ₹185.4 करोड़ रहा। पिछले साल जुलाई से सितंबर तिमाही में यह ₹356.9 करोड़ था। EBITDA मार्जिन भी 17.5% से घटकर 9.3% रह गया, यानी लगभग आधा हो गया।


जून में कंपनी ने कहा था कि वह चालू वित्त वर्ष में अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म Zee5 को ब्रेक-ईवन पर लाने की कोशिश कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में इस बिजनेस को EBITDA स्तर पर ₹548 करोड़ का नुकसान हुआ था। कंपनी का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में अपना टीवी व्यूअरशिप शेयर 17.5% तक बढ़ाने का है, जो पिछले साल 16.8% था।

Zee Entertainment के शेयरों में गिरावट

नतीजों के बाद Zee Entertainment का शेयर 1.29% गिरकर 108.50 रुपये पर बंद हुआ। बीते 6 महीने में स्टॉक ने 3.66% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। 1 साल के दौरान स्टॉक 15.83% गिरा है। वहीं, साल 2025 की शुरुआत से अब तक स्टॉक में 11% की गिरावट आ चुकी है। Zee Entertainment का मार्केट कैप 10.50 हजार करोड़ रुपये है।

Zee Entertainment का बिजनेस क्या है

Zee Entertainment एक प्रमुख भारतीय मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी है। इसका बिजनेस मुख्य रूप से टीवी चैनल्स, डिजिटल प्लेटफॉर्म (Zee5), फिल्म प्रोडक्शन और कंटेंट लाइसेंसिंग पर आधारित है। कंपनी के टीवी चैनल्स मनोरंजन, न्यूज और स्पोर्ट्स कंटेंट उपलब्ध कराते हैं।

वहीं, Zee5 डिजिटल स्ट्रीमिंग के जरिए फिल्मों, वेबसीरीज और शॉर्ट फॉर्म कंटेंट का प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन करता है। इसके अलावा, कंपनी अपने कंटेंट के राइट्स बेचकर और विज्ञापन से भी कमाई करती है।

Eternal Q2 Result: मुनाफे में 63% की भारी गिरावट, शेयर धड़ाम, रिकॉर्ड हाई से गिरकर हुआ लाल

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।