गोल्ड एक ग्लोबल कमोडिटी है, जिसकी खरीद और बिक्री दुनियाभर में होती है। इसकी ग्लोबल कीमतों पर डिमांड और सप्लाई का काफी असर पड़ता है। लंदन और न्यूयॉर्क दुनिया में गोल्ड के सबसे बड़े ट्रेडिंग सेंटर हैं। इंडिया में गोल्ड का उत्पादन काफी कम होता है। भारत अपनी गोल्ड की जरूरत के बड़े हिस्से का आयात करता है। इसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर इंडिया में इसकी कीमतों पर पड़ता है। सवाल है कि असर कितना पड़ता है?