Get App

Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में उतार-चढ़ाव का भारत में इसकी कीमतों पर कितना असर पड़ता है?

Gold Price Today: भारत अपनी गोल्ड की जरूरत के बड़े हिस्से का आयात करता है। इसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर इंडिया में इसकी कीमतों पर पड़ता है। लेकिन, इंडिया में गोल्ड की कीमतों पर कुछ दूसरी चीजों का भी असर पड़ता है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 2:49 PM
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में उतार-चढ़ाव का भारत में इसकी कीमतों पर कितना असर पड़ता है?
गोल्ड की कीमतों में 16 अक्टूबर को भी तेजी का सिलसिला जारी रहा। देश और विदेश दोनों में गोल्ड में तेजी देखने को मिली।

गोल्ड एक ग्लोबल कमोडिटी है, जिसकी खरीद और बिक्री दुनियाभर में होती है। इसकी ग्लोबल कीमतों पर डिमांड और सप्लाई का काफी असर पड़ता है। लंदन और न्यूयॉर्क दुनिया में गोल्ड के सबसे बड़े ट्रेडिंग सेंटर हैं। इंडिया में गोल्ड का उत्पादन काफी कम होता है। भारत अपनी गोल्ड की जरूरत के बड़े हिस्से का आयात करता है। इसका मतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड की कीमतों में उतार-चढ़ाव का सीधा असर इंडिया में इसकी कीमतों पर पड़ता है। सवाल है कि असर कितना पड़ता है?

इंडिया में गोल्ड की कीमतों पर दूसरी चीजों का भी असर

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में Gold की कीमतों में उतार-चढ़ाव का असर भारत में भी इसकी कीमतों पर पड़ता है। लेकिन, इसमें थोड़ा समय लगता है। इसकी वजह यह है कि इंडिया में गोल्ड की कीमतों पर इंपोर्ट ड्यूटी, टैक्स और डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत का भी असर पड़ता है। डॉलर में कमजोरी से रुपया सहित दूसरी करेंसी में गोल्ड खरीदना सस्ता हो जाता है। इसी तरह डॉलर के मजबूत होने पर दूसरी करेंसी में गोल्ड खरीदना महंगा हो जाता है।

दुनिया में अनिश्चितता बढ़ने पर गोल्ड की चमक बढ़ती है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें