Stock Market Highlight खराब ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार में आज निचले स्तरों से रिकवरी आई है। बाजार निचले स्तर से सुधरकर बंद हुआ है। मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स नीचे से सुधरकर बंद हुए हैं। निफ्टी बैंक शानदार रिकवरी के साथ बढ़त पर बंद हुआ है। कैपिटल मार्केट से जुड़े शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं, FMCG, IT और PSE शेयरों पर दबाव देखने को मिला है। मेटल, तेल-गैस इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए हैं। सेंसेक्स 174 प्वाइंट गिरकर 82,327 पर बंद हुआ है। निफ्टी 58 प्वाइंट गिरकर 25,227 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 15 प्वाइंट चढ़कर 56,625 पर बंद हुआ है। मिडकैप 65 प्वाइंट चढ़कर 58,762 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बिकवाली रही। निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में बिकवाली रही। बैंक निफ्टी के 12 में से 7 शेयरों में तेजी देखने को मिली।