Chidambaram Operation Blue Star Remarks Row: कांग्रेस नेतृत्व 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' के बारे में पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम के बयान से बेहद नाराज है। उसका मानना है कि वरिष्ठ नेताओं को पार्टी के लिए शर्मिंदगी पैदा कर सकने वाले सार्वजनिक बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए। चिदंबरम ने शनिवार को कहा कि 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' गलती थी। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इस गलती की कीमत अपनी जान देकर चुकाई।