Get App

IRCTC Scam: दो होटल के ठेके के बदले करोड़ों की बेनामी जमीन! क्या है IRCTC घोटाला? बिहार चुनाव से पहले बना लालू परिवार के लिए मुसीबत

यह मामला इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के दो होटलों को चलाने के ठेके एक प्राइवेट कंपनी को देने में कथित गड़बड़ियों से जुड़ा है। अदालत ने लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए। लालू ने आरोपों से इनकार किया है। मामले में विस्तृत आदेश का इंतजार है

Shubham Sharmaअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 12:47 PM
IRCTC Scam: दो होटल के ठेके के बदले करोड़ों की बेनामी जमीन! क्या है IRCTC घोटाला? बिहार चुनाव से पहले बना लालू परिवार के लिए मुसीबत
IRCTC Scam: दो होटल के ठेके के बदले करोड़ों की बेनामी जमीन! क्या है IRCTC घोटाला?

दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को कथित IRCTC घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे व राज्य में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय किए। इसके साथ ही बिहार में चुनाव से पहले उनके खिलाफ मुकदमे की तैयारी शुरू हो गई है। स्पेशल जज विशाल गोगने ने इस मामले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी के साझा आरोप तय किए।

यह मामला इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) के दो होटलों को चलाने के ठेके एक प्राइवेट कंपनी को देने में कथित गड़बड़ियों से जुड़ा है। अदालत ने लालू प्रसाद के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोप तय किए।

लालू ने आरोपों से इनकार किया है। मामले में विस्तृत आदेश का इंतजार है।

इससे पहले 24 सितंबर को अदालत ने आरोप तय करने के अपने आदेश के लिए सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें