Karur Stampede Case: एक्टर विजय की रैली में पिछले दिनों तमिलनाडु के करूर में भगदड़ मच गई थी जिसमें 41 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस अब मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने का आदेश दिया है और जांच की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस अजय रस्तोगी की अध्यक्षता में एक तीन-सदस्यीय पैनल का गठन किया है।