चांदी की बढ़ती कीमतों का असर सिलवर ईटीएफ पर पड़ा है। सिल्वर ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स चांदी में जारी तेजी का मौका नहीं चूकना चाहते। सिल्वर ईटीएफ में निवेश करना आसान है। स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए सिल्वर ईटीएफ में निवेश किया जा सकता है या सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स बेची जा सकती हैं।
