Get App

सिल्वर ईटीफ की एनएवी पर प्रीमियम बढ़ने के साथ रिस्क भी बढ़ा, कोटक म्यूचुअल फंड ने दी निवेश में सावधानी बरतने की सलाह

सबसे ज्यादा ट्रेडिंग वाले SBI Silver ETF, HDFC Silver ETF और Axis Silver ETF में 9 अक्टूबर के सेशन में 9-13 फीसदी तेजी आई। एक्सपर्ट्स का कहना है कि सिल्वर की कीमतों में तेजी इसके फंडामेंटल्स पर आधारित नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 2:07 PM
सिल्वर ईटीफ की एनएवी पर प्रीमियम बढ़ने के साथ रिस्क भी बढ़ा, कोटक म्यूचुअल फंड ने दी निवेश में सावधानी बरतने की सलाह
बाजार की मौजूदा स्थितियों में खरीदारी पर प्रीमियम (buying premium) करीब 10 फीसदी है और सेलिंग प्रीमियम करीब 3 फीसदी है।

चांदी की बढ़ती कीमतों का असर सिलवर ईटीएफ पर पड़ा है। सिल्वर ईटीएफ का एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनवेस्टर्स चांदी में जारी तेजी का मौका नहीं चूकना चाहते। सिल्वर ईटीएफ में निवेश करना आसान है। स्टॉक एक्सचेंजों के जरिए सिल्वर ईटीएफ में निवेश किया जा सकता है या सिल्वर ईटीएफ की यूनिट्स बेची जा सकती हैं।

9 अक्टूबर को सिल्वर की कीमतों में नरमी के बाद भी ईटीएफ की एनएवी बढ़ी

सैमको सिक्योरिटीज के हेड (मार्केट पर्सपेक्टिव्स एंड रिसर्च) अपूर्व सेठ ने कहा कहा कि सबसे ज्यादा ट्रेडिंग वाले SBI Silver ETF, HDFC Silver ETF और Axis Silver ETF में पिछले कारोबारी सेशन में 9-13 फीसदी तेजी आई। उन्होंने कहा, "सिल्वर ईटीएफ में इनवेस्टर्स की दिलचस्पी इतनी ज्यादा है कि चांदी में गिरावट के बाद ईटीएफ की एनएवी में तेजी है। 9 अक्टूबर को एमसीएक्स पर सिल्वर का दिसंबर फ्यूचर्स 0.6 फीसदी गिरा। इसके बावजूद सिल्वर ईटीएफ की एनएवी में उछाल देखने को मिला।"

चांदी में निवेशकों में ज्यादा दिलचस्पी की वजह से चढ़ रही कीमतें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें