Get App

US-China trade war: 'हम ट्रेड वॉर से नहीं डरते', चीन का ट्रंप को सीधा जवाब; व्यापार तनाव बढ़ा

US-China trade war: चीन ने ट्रंप के 100% टैरिफ के जवाब में साफ कहा है कि हम ट्रेड वार से नहीं डरते। रेयर अर्थ मेटल्स पर नियंत्रण और अमेरिकी टैरिफ बढ़ोतरी के बीच दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव बढ़ गया है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 6:57 PM
US-China trade war: 'हम ट्रेड वॉर से नहीं डरते', चीन का ट्रंप को सीधा जवाब; व्यापार तनाव बढ़ा
अगर अमेरिका शुल्क बढ़ाता है, तो चीन पुराने प्रतिबंध फिर से लागू कर सकता है।

US-China trade war: चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने अमेरिका की नए एक्सपोर्ट कंट्रोल्स को रोकने के लिए साफ 'रेड लाइन' खींच दी है। यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ होने वाली बैठक से कुछ ही हफ्ते पहले दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव को बढ़ा सकता है।

पिछले हफ्ते चीन ने दुनिया भर में कुछ रेयर अर्थ मेटल्स वाले उत्पादों पर बड़ा एक्सपोर्ट कंट्रोल लगा दिया था। इसके जवाब में ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर स्थिति नहीं सुधरी, तो वह शी के साथ होने वाली व्यक्तिगत बैठक रद्द कर सकते हैं।

यह छह साल में उनकी पहली आमने-सामने की मुलाकात होगी। ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन पर आयात शुल्क 100% तक बढ़ाया जाएगा और 'सभी महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर' पर भी कड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे।

'हम ट्रेड वॉर से नहीं डरते'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें