Get App

IND vs AUS: 'टीम इंडिया के खिलाफ खेलना...', भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का बड़ा बयान

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम इस बार अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना खेलेगी, उनकी जगह ऑलराउंडर मिचेल मार्श टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की सीरीज से पहले मिशेल मार्श ने मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 8:56 PM
IND vs AUS: 'टीम इंडिया के खिलाफ खेलना...', भारत के खिलाफ सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान का बड़ा बयान
Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Mitchell Marsh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे और टी20 सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर से हो रही है। दोनों टीमों के फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना खेलेगी, क्योंकि वह चोट के कारण बाहर हैं। पैट कमिंस की जगह ऑलराउंडर मिशेल मार्श वनडे टीम की कमान संभालेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया की सीरीज से पहले मिशेल मार्श ने मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है

मिचेल मार्श ने कहा कि भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान कुछ खिलाड़ी 2025-26 एशेज को ध्यान में रखेंगे, लेकिन इससे दोनों टीमों के बीच की कॉम्पिटिशन या सम्मान पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, यह सीरीज खेलने का एकदम सही समय है।

मिचेल मार्श ने क्या कहा

मिचेल मार्श ने फॉक्स स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “हमारे ज्यादातर खिलाड़ी एशेज की तैयारी में हैं, लेकिन भारत के खिलाफ खेलना सभी को पसंद हैदोनों टीमों के बीच शानदार रायवरली रही है और हम एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैंमुझे लगता है, एशेज से पहले भारत के खिलाफ खेलना हमारे लिए एकदम सही मौका होगा। ये सीरीज वाकई बेहद खास होने वाली है।”

कब होगा मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ में होगी, जबकि दूसरा मैच 23 अक्टूबर को एडिलेड और आखिरी वनडे 24 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज 29 अक्टूबर से शुरू होगी। पहला मैच 29 अक्टूबर को कैनबेरा में होगा, दूसरा 31 अक्टूबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। इसके बाद तीसरा मुकाबला 2 नवंबर को होबार्ट में होगा, चौथा 6 नवंबर को गोल्ड कोस्ट में और सीरीज का आखिरी टी20 8 नवंबर को ब्रिसबेन में खेला जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें