भारत में इस समय आईसीसी महिला विश्व कप 2025 खेला जा रहा है। आइसीसी महिला विश्व कप को लेकर फैंस में उनता एक्साइटमेंट नहीं दिख रहा है, जितना मेंस क्रिकेट को लेकर होता है। भले ही महिला क्रिकेटरों को पुरुष खिलाड़ियों जितनी लोकप्रियता नहीं मिली हो, लेकिन उन्होंने ऐसे कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड पुरुष क्रिकेटरों से पहले बनाए है। आपको पता है कि महिलाएं 18वीं सदी में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दी थीं। पहला महिला क्रिकेट मैच जुलाई 1745 में इंग्लैंड में खेला गया था, जबकि पहला अंतरराष्ट्रीय महिला मैच 1934 में हुआ था।
क्रिकेट में कई बड़े रिकॉर्ड सबसे पहले महिलाओं ने बनाए हैं। खासकर वनडे क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो पुरुष खिलाड़ियों से पहले महिला क्रिकेटरों ने बनाए। आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड के बारे में
वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक
आपको पता है वन डे में दोहरा शतक सबसे पहले एक महिला खिलाड़ी ने लगाया था। वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक किसी पुरुष खिलाड़ी ने नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क ने लगाया था। साल 1997 में महिला विश्व कप के दौरान, 16 दिसंबर को डेनमार्क के खिलाफ उन्होंने मुंबई के एमआईजी क्लब ग्राउंड में सिर्फ 155 गेंदों पर 229 रन ठोके थे। ये उपलब्धि सचिन के 2010 के दोहरे शतक से पूरे 13 साल पहले हासिल की गई थी।
वनडे में 5 विकेट
वनडे क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने का पहला रिकॉर्ड भी एक महिला खिलाड़ी के नाम दर्ज है। 1973 के महिला विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की टीना मैकफर्सन ने यंग इंग्लैंड टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर पांच विकेट झटके थे। दिलचस्प बात ये है कि उनके इस रिकॉर्ड के दो साल बाद, 1975 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली ने पुरुष क्रिकेट में यह कारनामा दोहराया था।
वनडे क्रिकेट में 400 रन
1997 में डेनमार्क के खिलाफ खेले गए मैच में बेलिंडा क्लार्क के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 50 ओवर में सिर्फ तीन विकेट खोकर 412 रन बनाई थी। ये पुरुष और महिला दोनों ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली टीम बनी थी। दिलचस्प बात यह है कि पुरुष टीमों ने ये कारनामा 2006 में किया, जब ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग वनडे में 400 से ज्यादा रन बनाए।
एक मैच में शतक और 10 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में शतक और एक ही मैच में 10 विकेट लेने का अनोखा रिकॉर्ड भी महिलाओं के नाम है। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की बेट्टी विल्सन ने एक मैच में शतक और 10 विकेट ली थी। साल 1958 में मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए, इसके साथ ही शानदार शतक भी लगाया। बाद में इयान बॉथम और एलन डेविडसन ने पुरुष क्रिकेट में यह उपलब्धि दोहराई।
पहला विश्व कप और टी20
क्रिकेट का पहला विश्व कप सबसे पहले महिलाओं के लिए आयोजित किया गया था। यह टूर्नामेंट 1973 में हुआ था, यानी पुरुषों के पहले विश्व कप 1975 से पूरे दो साल पहले। वहीं दुनिया का पहला अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबला महिलाओं ने खेला था, न कि पुरुषों ने। ये ऐतिहासिक मैच 5 अगस्त 2004 को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच हुआ था। पुरुषों का पहला टी20 इंटरनेशनल इससे करीब छह महीने बाद, फरवरी 2005 में खेला गया।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।