Get App

Bihar Elections 2025‌‌: बीजेपी-जदयू अब बराबर के भाई...चिराग को हुआ बड़ा फायदा! NDA के सीट बंटवारे की असली कहानी

Bihar Elections 2025‌‌: बात अगर पिछले दो विधानसभा चुनाव की करें तो JDU ने हमेशा बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है। 2005 से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक JDU हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहता था। वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 160 सीटों पर चुनाव लड़ा था क्योंकि इस दौरान जदयू ने राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 8:13 PM
Bihar Elections 2025‌‌: बीजेपी-जदयू अब बराबर के भाई...चिराग को हुआ बड़ा फायदा! NDA के सीट बंटवारे की असली कहानी
Bihar Chunav NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है।

Bihar Chunav NDA Seat Sharing: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का ऐलान हो गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू और बीजेपी ने 101-101 बराबर सीटें अपने पास रखी हैं। वहीं, चिराग पासवान की लोजपा रामविलास को 29 सीटें मिली हैं। वहीं जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं एनडीए में सीट बंटवारे से ये बात साफ हो गई है कि इस बार छोटे भाई- बड़े भाई का रोल खत्म हो गया है, क्योंकि बीजेपी और जेडीयू दोनों की पार्टियों को बराबर 101-101 सीटें दी गई हैं।

‌‌बीजेपी-जदयू अब बराबर के भाई

बात अगर पिछले दो विधानसभा चुनाव की करें तो JDU ने हमेशा बीजेपी से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ा है। 2005 से लेकर पिछले विधानसभा चुनाव तक JDU हमेशा बड़े भाई की भूमिका में रहता था। वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 160 सीटों पर चुनाव लड़ा था क्योंकि इस दौरान जदयू ने राजद के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। 2020 में ही जदयू 115 और बीजेपी 110 सीटों पर चुनाव लड़ी थी, लेकिन 2025 विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां 101-101 सीटों पर लड़ेंगी। अब दोनों बराबर वाले भाई हो गए हैं।

चिराग को बड़ा फायदा!

वहीं बिहार में NDA के बीच सीट बंटवारे का ऐलान दिल्ली में हुई बैठक के बाद यह यह घोषणा की गई। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश की जेडीयू, भाजपा से एक सीट ज्यादा अपने पास रखेगी। मगर दोनों ही दलों ने बराबर सीटों पर चुनावी मैदान में उतरने का फैसला लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें