Get App

Tax Free Countries: ब्रिटेन छोड़ दुबई में बस रहे लक्ष्मी मित्तल, आखिर इनकम टैक्स क्यों नहीं लेते UAE-कतर जैसे देश?

Tax Free Countries: ब्रिटेन में बढ़ते वेल्थ और एग्जिट टैक्स के चलते लक्ष्मी मित्तल जैसे अरबपति दुबई और बाकी देशों का रुख कर रहे हैं। जानिए टैक्स-फ्री देश इनकम टैक्स न लेने के बावजूद अपना खर्च कैसे चलाते हैं और वहां रहने में क्या जोखिम हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 4:31 PM
Tax Free Countries: ब्रिटेन छोड़ दुबई में बस रहे लक्ष्मी मित्तल, आखिर इनकम टैक्स क्यों नहीं लेते UAE-कतर जैसे देश?
UAE यानी दुबई और अबूधाबी जैसे शहर टैक्स-फ्री इनकम और बिजनेस-फ्रेंडली माहौल के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यहां रहना बेहद महंगा है।

Tax Free Countries: भारतीय मूल के ब्रिटिश अरबपति लक्ष्मी मित्तल अब ब्रिटेन छोड़ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील कंपनी आर्सेलर मित्तल के मालिक लक्ष्मी मित्तल अब दुबई या स्विट्जरलैंड में बसने वाले हैं। द संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, लेबर पार्टी की नई सरकार अमीरों पर टैक्स बढ़ाने की तैयारी कर रही है।

इसी प्रस्तावित वेल्थ टैक्स के चलते मित्तल ने ब्रिटेन छोड़ने का फैसला लिया है। यह टैक्स 'सुपर रिच' लोगों पर लगाया जाने वाला है। इसका मकसद ब्रिटेन की गिरती अर्थव्यवस्था को संभालना है। भारतवंशी मित्तल की कुल संपत्ति लगभग 1.8 लाख करोड़ रुपये है। वे ब्रिटेन के आठवें सबसे धनी व्यक्ति माने जाते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, कई अन्य ब्रिटिश धनकुबेर भी कम टैक्स वाले देशों का रुख कर सकते हैं।

कई देशों में कोई पर्सनल इनकम टैक्स नहीं लगता। खासकर, UAE और कतर जैसे मिडिल ईस्ट देश। इसका मतलब है कि वहां रहने वाले लोग अपनी पूरी सैलरी खुद रख सकते हैं। इस वजह से ये देश ‘टैक्स-फ्री’ कहे जाते हैं और दुनिया भर के प्रोफेशनल्स को लुभाते करते हैं। आइए जानते हैं कि ब्रिटेन के अमीर कारोबारी देश क्यों छोड़ रहे हैं। साथ ही, कम टैक्स वाले देश अपना खर्च कैसे चलाते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें