Get App

UPSC CDS 1 Result Declared: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

UPSC CDS Result 2025: यूपीएससी ने सीडीएस 1 की एग्जाम 2025 के फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस एग्जाम में कुल 365 उम्मीदवार सफल हुए हैं। रिजल्ट को पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में जारी किया गया है। आइए जानते है कैसे देखें अपना रिजल्ट

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 8:02 PM
UPSC CDS 1 Result Declared: यूपीएससी सीडीएस 1 फाइनल का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक
किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को इसके वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है

UPSC CDS Result 2025: यूपीएससी सीडीएस 1 की एग्जाम में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कंबाइंड डिफेंस सर्विस एग्जामिनेशन (सीडीएस)-1 एग्जाम 2025 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। इस एग्जाम में कुल 365 उम्मीदवार सफल हुए हैं, जिन्हें भारतीय सैन्य अकादमी (IMA), भारतीय नौसेना अकादमी (INA) और वायु सेना अकादमी (AFA) में प्रवेश के लिए चुना गया है। फाइनल रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। परिणाम को एक पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में जारी किया गया है।

जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू दोनों पास कर लिए हैं, वे अब यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट और अंतिम मेरिट लिस्ट देख सकते हैं। यूपीएससी ने रिजल्ट को पीडीएफ फाइल फॉर्मेट में जारी किया है।

आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह

यूपीएससी ने बताया कि शुरू में आईएमए के लिए 2,560, आईएनए के लिए 942 और एएफए के लिए 636 उम्मीदवारों को चुना गया था। इनमें से 365 उम्मीदवारों ने सेना मुख्यालय के एसएसबी इंटरव्यू पास करके अंतिम मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को इसके आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।

कैसे देखें UPSC CDS 1 का रिजल्ट

स्टेप 1: सबसे पहले यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in. पर जाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें