Get App

Gold vs equity vs property: सोना, स्टॉक मार्केट या प्रॉपर्टी... 10 साल में किसने दिया सबसे तगड़ा रिटर्न?

Gold vs equity vs property: पिछले 10 साल में गोल्ड, स्टॉक मार्केट और प्रॉपर्टी ने अलग-अलग रिटर्न दिए। जानिए किस एसेट ने सबसे ज्यादा रिटर्न दिया और कैसे सही तालमेल से आप अपना पोर्टफोलियो मजबूत बना सकते हैं।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 8:18 PM
Gold vs equity vs property: सोना, स्टॉक मार्केट या प्रॉपर्टी... 10 साल में किसने दिया सबसे तगड़ा रिटर्न?
स्टॉक्स या म्यूचुअल फंड्स के जरिए शेयर मार्केट ने लंबी अवधि में बेहतर प्रदर्शन किया है।

Gold vs equity vs property: हम भारतीय सोने को पसंद करते हैं, प्रॉपर्टी पर भरोसा करते हैं और धीरे-धीरे शेयर मार्केट की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन पिछले 10 साल में इनमें से किसने निवेशकों की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ाई? इसका जवाब इतना आसान नहीं है। हर एसेट का प्रदर्शन समय, जोखिम लेने की क्षमता और आपके व्यक्तिगत लक्ष्य पर निर्भर करता है।

गोल्ड का हाल कैसा रहा?

भारत में सोना हमेशा लोकप्रिय रहा है। यह मुश्किल समय में स्थिरता देने में मदद करता रहा, खासकर महामारी और वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान। औसतन, सोने ने पिछले 10 साल में लगभग 8-9% सालाना रिटर्न दिया।

यह बेशक बहुत ज्यादा नहीं है, लेकिन लगातार बढ़त देता रहा। सबसे बड़ा फायदा यह है कि सोना बाजार में गिरावट आने पर सुरक्षा का काम करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें