Gold vs equity vs property: हम भारतीय सोने को पसंद करते हैं, प्रॉपर्टी पर भरोसा करते हैं और धीरे-धीरे शेयर मार्केट की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन पिछले 10 साल में इनमें से किसने निवेशकों की संपत्ति सबसे ज्यादा बढ़ाई? इसका जवाब इतना आसान नहीं है। हर एसेट का प्रदर्शन समय, जोखिम लेने की क्षमता और आपके व्यक्तिगत लक्ष्य पर निर्भर करता है।