Get App

प्रॉपर्टी खरीदे बगैर रियल एस्टेट में कैसे करें निवेश? नियम-शर्तों के साथ समझिए कमाई का हिसाब

Real Estate Investment: अब बिना जमीन या फ्लैट खरीदे भी आप रियल एस्टेट में निवेश कर सकते हैं। जानिए क्या होते हैं REITs, कैसे करते हैं कमाई, क्या हैं जोखिम, और सिर्फ ₹10,000 में कैसे पा सकते हैं ग्रेड-A प्रॉपर्टीज में हिस्सा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 9:19 PM
प्रॉपर्टी खरीदे बगैर रियल एस्टेट में कैसे करें निवेश? नियम-शर्तों के साथ समझिए कमाई का हिसाब
REITs स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड होते हैं, यानी इन्हें शेयर की तरह कभी भी खरीदा या बेचा जा सकता है।

Real Estate Investment: ज्यादातर भारतीयों के लिए रियल एस्टेट हमेशा से सबसे बड़ा निवेश सपना रहा है। लेकिन सच कहें तो, कोई फ्लैट या ऑफिस स्पेस खरीदना आसान नहीं होता। भारी डाउन पेमेंट, लंबी EMI और ढेर सारा पेपरवर्क झेलना पड़ता है। ऐसे में रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) एक समझदारी भरा विकल्प बनकर सामने आए हैं। ये आपको प्रॉपर्टी मार्केट में पैसा लगाने का मौका देते हैं, वो भी बिना किसी जमीन या बिल्डिंग के मालिक बने।

REITs क्या होता है?

REIT को आप एक म्यूचुअल फंड की तरह समझ सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि ये स्टॉक्स या बॉन्ड की बजाय, कई निवेशकों का पैसा मिलाकर बड़े कमर्शियल प्रोजेक्ट्स में लगाता है। जैसे कि ऑफिस बिल्डिंग, मॉल, होटल या वेयरहाउस। इनसे जो किराया आता है, वो REIT निवेशकों में डिविडेंड के रूप में बांट दिया जाता है।

REITs की बढ़ती लोकप्रियता

सब समाचार

+ और भी पढ़ें