Get App

किसान क्रेडिट कार्ड का लोन न चुकाने पर नीलाम हो सकती है जमीन, क्या हैं किसानों के कानूनी अधिकार?

Kisan Credit Card loan default: अगर किसान क्रेडिट कार्ड का लोन नहीं चुकाया जाए, तो बैंक जमीन नीलाम तक कर सकता है। लेकिन इस स्थिति में किसानों के पास कई कानूनी उपाय और अधिकार होते हैं, जिनसे वे अपनी जमीन बचा सकते हैं।

Suneel Kumarअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 10:38 PM
किसान क्रेडिट कार्ड का लोन न चुकाने पर नीलाम हो सकती है जमीन, क्या हैं किसानों के कानूनी अधिकार?
अगर किसान तय समय पर KCC लोन नहीं चुकाता, तो बैंक पहले कुछ रीमाइंडर और नोटिस भेजता है।

Kisan Credit Card loan default: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) किसानों के लिए बड़ी सरकारी मदद है। इसके जरिए किसान बीज, खाद, कीटनाशक या खेती से जुड़ी ज़रूरतों के लिए बैंक से कम ब्याज पर लोन ले सकते हैं। लेकिन अगर किसी वजह से किसान यह लोन नहीं चुका पाता, तो क्या बैंक उसकी जमीन नीलाम कर सकता है? जवाब है- हां, कर सकता है। लेकिन, बैंक कब आपकी जमीन नीलाम कर सकता है और आपके कानूनी अधिकार क्या हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) एक ऐसी योजना है, जिसके जरिए किसान बैंक से काफी कम ब्याज दर पर कर्ज ले सकते हैं। यह लोन खेती से जुड़ी जरूरतों जैसे बीज, खाद, कीटनाशक, सिंचाई या छोटे उपकरणों के लिए मिलता है।

इस योजना की शुरुआत 1998 में शुरू हुई थी, ताकि किसानों को साहूकारों पर निर्भर न रहना पड़े और उन्हें सीधे बैंक से कर्ज मिल सके। इस कार्ड की मदद से किसान नकद निकाल सकते हैं या सीधे अपने बैंक खाते से खेती के खर्च पूरे कर सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें