सोना इस वक्त सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले एसेट्स में से एक है। भाव ने पिछले एक साल में 50 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखी है। यह 4000 डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। लेकिन अब क्या किया जाए? क्या सोने में यह निवेश करने का वक्त है या फिर पैसा निकालकर मुनाफा कमाने का? हर निवेशक के मन में यह सवाल उठ रहा है। सोने की तेजी, आउटलुक को लेकर सवालों के जवाब दिए निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के हेड ऑफ कमोडिटीज और फंड मैनेजर विक्रम धवन ने। यह फंड हाउस 30,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के एयूएम के साथ भारत का सबसे बड़ा गोल्ड ईटीएफ चलाता है...