Get App

LG Electronics India IPO: बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद क्या लिस्टिंग भी रहेगी शानदार? क्या हिंट दे रहा है GMP

LG Electronics India IPO 7-9 अक्टूबर के बीच खुला था। IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को वित्त वर्ष 2025 में 2203.3 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ। रेवेन्यू 14.1 प्रतिशत बढ़कर 24366.6 करोड़ रुपये रहा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 9:29 AM
LG Electronics India IPO: बंपर सब्सक्रिप्शन के बाद क्या लिस्टिंग भी रहेगी शानदार? क्या हिंट दे रहा है GMP
14 अक्टूबर को LG Electronics India के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है।

LG Electronics India IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का 11607 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू धमाकेदार साबित हुआ है। इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 54.02 गुना भरकर बंद हुआ। 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सक्रिप्शन वैल्यू हासिल करने वाला यह इंडिया का पहला IPO बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड बजाज हाउसिंग फाइनेंस के सितंबर 2024 में आए 6560 करोड़ रुपये के इश्यू के नाम था। इस IPO में निवेशकों की तरफ से कुल 3.24 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी।

अब 14 अक्टूबर को एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों की लिस्टिंग होने वाली है। ग्रे मार्केट के प्रीमियम को देखकर उम्मीद है कि IPO निवेशकों को अच्छा गेन हासिल हो सकता है। investorgain.com के मुताबिक, LG Electronics India के शेयर ग्रे मार्केट में फिलहाल 391 रुपये (34.30%) के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। प्रीमियम पहले से बढ़ चुका है। ग्रे मार्केट एक अनऑथराइज्ड मार्केट है, जहां किसी कंपनी के शेयर उसकी लिस्टिंग तक ट्रेड करते हैं।

LG Electronics India लिस्टिंग पर बदल पाएगी इतिहास?

भारत में ज्यादातर बड़ी कंपनियों के IPO और उनकी लिस्टिंग का इतिहास अच्छा नहीं रहा है। बड़ी कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग के दिन निवेशकों को निराश किया है। अक्टूबर 2024 में हुंडई मोटर इंडिया देश का सबसे बड़ा IPO लेकर आई थी। इसका साइज 27,858.75 करोड़ रुपये था और यह 2.37 गुना भरा था। लिस्टिंग के पहले दिन इसके शेयरों में 7% से ज्यादा की गिरावट आई थी। इससे पहले मई 2022 में सरकारी कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का 20,557.23 करोड़ रुपये का IPO 2.95 गुना भरा था। लिस्टिंग के पहले दिन ही शेयर लगभग 8% गिर गए थे। पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का 2021 में आया 18,300 करोड़ रुपये का IPO 1.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था। लिस्टिंग पर शेयरों में 25% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें