LG Electronics India IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का 11607 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू धमाकेदार साबित हुआ है। इसे निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 54.02 गुना भरकर बंद हुआ। 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सब्सक्रिप्शन वैल्यू हासिल करने वाला यह इंडिया का पहला IPO बन गया। इससे पहले यह रिकॉर्ड बजाज हाउसिंग फाइनेंस के सितंबर 2024 में आए 6560 करोड़ रुपये के इश्यू के नाम था। इस IPO में निवेशकों की तरफ से कुल 3.24 लाख करोड़ रुपये वैल्यू के शेयरों के लिए बोली लगाई गई थी।