Afghanistan-Pakistan conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ता नजर आ रहा है। तालिबानी फोर्स और पाकिस्तानी सुरक्षा कर्मियों के बीच हिंसक झड़प शुरू हो गई है। पाकिस्तान ने शनिवार (11 अक्टूबर) को काबुल पर एयरस्ट्राइक कर दिया, जिसके बाद तालिबान ने 24 घंटे के भीतर पाकिस्तानी पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर जवाबी हमला किया। अफगानिस्तान के अधिकारियों के अनुसार, तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तानी सीमा चौकियों पर हमला किया। तालिबान ने शनिवार रात भर हुई झड़पों में 58 पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। साथ ही 30 पाक सेना के जवान घायल बताए जा रहे हैं।