Get App

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पांचवें दिन भी कायम रहा रिकॉर्ड

Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: धनुष और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज के साथ ही ऐसा कमाल किया है कि बॉक्स ऑफिस के आंकड़े देखकर सभी हैरान हैं। 28 नवंबर को थिएटर्स में उतरी इस रोमांटिक ड्रामा ने सिर्फ पांच दिनों में ही कमाई का ऐसा आंकड़ा छू लिया है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग तरह की उत्सुकता पैदा कर दी है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Dec 03, 2025 पर 9:04 AM
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: ‘तेरे इश्क में’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, पांचवें दिन भी कायम रहा रिकॉर्ड
Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 5: धनुष की इस साल रिलीज हुई फिल्मों को देखें तो तेरे इश्क में ने उनका अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

धनुष और कृति सेनन की रोमांटिक फिल्म ‘तेरे इश्क में’ ने रिलीज होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा बटोरी है। 28 नवंबर को थिएटर्स में आने के बाद से फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है और सिर्फ पांच दिनों में 71 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी पकड़ शुरू से ही मजबूत रही है, क्योंकि पहले ही दिन से दर्शकों ने फिल्म को गर्मजोशी से स्वीकार किया। धनुष और कृति की फ्रेश केमिस्ट्री, शानदार गाने और इमोशन से भरी कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा है।

यही वजह है कि वीकडे के दिनों में भी फिल्म की कमाई स्थिर बनी हुई है। शुरुआती रिस्पॉन्स को देखकर साफ कहा जा सकता है कि ‘तेरे इश्क में’ इस साल की सबसे मजबूत ओपनिंग फिल्मों में से एक बनने की ओर बढ़ रही है और आगे भी इसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई जा रही है।

पहले दिन से ही छाया फिल्म का जादू

रिलीज के दिन ही फिल्म ने 16 करोड़ की मजबूत ओपनिंग लेकर साबित कर दिया था कि दर्शक इस लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेकरार थे। दूसरे दिन कलेक्शन बढ़कर 17 करोड़ पहुंचा, वहीं तीसरे दिन की बढ़त और प्रभावशाली रही, जब फिल्म ने 19 करोड़ की कमाई की। चौथे दिन थोड़ी गिरावट दिखी और कलेक्शन 8.75 करोड़ रहा, लेकिन पांचवें दिन फिल्म ने फिर रफ्तार पकड़ी और 10.25 करोड़ जुटा लिए। इन आंकड़ों के साथ तेरे इश्क में ने पांच दिन में कुल 71 करोड़ की कमाई का बड़ा आंकड़ा छू लिया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें