Get App

Albanese Love Story: किसी फिल्म से कम नहीं है एंथनी अल्बनीज की लव स्टोरी! 62 वर्षीय आस्ट्रेलियाई पीएम ने 16 साल छोटी प्रेमिका से की शादी

Anthony Albanese Love Story: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पिछले हफ्ते को अपने ऑफिशियल घर पर एक प्राइवेट सेरेमनी में अपनी पार्टनर जोडी हेडन से शादी कर ली। वह देश के 124 साल के फेडरल इतिहास में शादी करने वाले पहले मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई पीएम बन गए हैं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 9:02 PM
Albanese Love Story: किसी फिल्म से कम नहीं है एंथनी अल्बनीज की लव स्टोरी! 62 वर्षीय आस्ट्रेलियाई पीएम ने 16 साल छोटी प्रेमिका से की शादी
Anthony Albanese Love Story: यह पहली बार है जब किसी मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान शादी किया हो

Anthony Albanese-Jodie Haydon Love Story: ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने जोडी हेडन से 29 नवंबर को दूसरी शादी की। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी। दोनों कई साल से रिलेशनशिप में थे। इस घोषणा ने एक इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है जब किसी मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान शादी किया है। यह निजी समारोह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री आवास 'लॉज' में हुआ। 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी में केवल परिवार और कुछ करीबी मित्र शामिल थे। इनमें अल्बनीज का बेटा नाथन और हेडन के माता-पिता बिल और पॉलीन भी थे। शादी के बाद दोनों ने एक जॉइंट बयान जारी किया। इसमें कहा गया, "हम अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच अपनी आने वाली जिंदगी साथ बिताने का संकल्प ले काफी खुश हैं।"

पहली बार कब हुई मुलाकात?

कपल पहली बार पांच साल पहले मेलबर्न में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मिला था। फिर कैनबरा के एक नामी रेस्त्रां में डिनर के बाद अल्बनीज ने फरवरी 2024 में वैलेंटाइन डे पर लॉज की बालकनी में हेडन को प्रपोज किया था। उन्होंने इस मौके के लिए एक खास अंगूठी डिजाइन कराई थी।

हेडन नियमित तौर पर पीएम अल्बनीज के साथ दिखती रही हैं। अल्बनीज 2019 में अपनी पूर्व पत्नी न्यू साउथ वेल्स की पूर्व डिप्टी प्रीमियर कार्मेल टेबट से शादी के लगभग दो दशक बाद अलग हुए थे। हेडन एनएसडब्ल्यू (न्यू साउथ वेल्स) पब्लिक सर्विस एसोसिएशन के लिए काम करती हैं।

पहले सुपरएनुएशन (पेंशन) सेक्टर में काम कर चुकी हैं। जोडी हेडन एक ऑस्ट्रेलियाई फाइनेंशियल सर्विसेज प्रोफेशनल और महिलाओं की वकील भी हैं। 1979 में जन्मी हेडन NSW सेंट्रल कोस्ट में पली-बढ़ीं। हेडन ने बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों में 20 साल तक सुपरएनुएशन इंडस्ट्री में काम किया था।

अल्बनीज का पिछली शादी से एक बड़ा बेटा है। दोनों ने शुरू में बड़े लेवल पर शादी करने की तैयारी की थी। कपल ने कनाडा के पूर्व PM जस्टिन ट्रूडो को बुलाने पर भी विचार किया था। हालांकि, लेबर पार्टी के स्ट्रेटजिस्ट ने ऐसे समय में बड़ा सेलिब्रेशन न करने की सलाह दी, जब ऑस्ट्रेलियाई लोग महंगाई के संकट का सामना कर रहे थे। उन्हें नेशनल इलेक्शन से पहले संभावित पॉलिटिकल बैकलैश का डर था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें