LG Electronics India IPO: एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड का 11607 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 9 अक्टूबर को बंद हो गया। अब 10 अक्टूबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने और 14 अक्टूबर को BSE, NSE पर शेयर लिस्ट होने का इंतजार है। IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और यह 54.02 गुना भरकर बंद हुआ। जिन लोगों ने एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार Kfin Technologies Ltd. और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं...