Get App

Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने पुराने दिन किए याद, बताया कि कैसे सलमान खान और उनके पति को सलीम खान ने फटकारा था

Smriti Irani: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' से कमबैक करने वाली एक्ट्रेस स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी का बॉलीवुड के कई एक्टर्स के साथ गहरा नाता है। हाल ही में टीवी की तुलसी ने रिवील किया है....

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 3:23 PM
Smriti Irani: स्मृति ईरानी ने पुराने दिन किए याद, बताया कि कैसे सलमान खान और उनके पति को सलीम खान ने फटकारा था
स्मृति ईरानी ने पुराने दिन किए याद...

Smriti Irani: टीवी एक्ट्रेस स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक बार फिर से टीवी पर लौट आई हैं। इतना ही नहीं वह छोटे पर्दे पर फइर से राज कर रही हैं। 2000 के दशक में उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के रोल से घर-घर में पहचान बना ली थी। अब एक बार फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलसी बनकर दर्शकों का दिल जीत लिया है।

तुलसी की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में अलग छाप छोड़ने वाली स्मृति ईरानी ने एक हालिया इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया है। दरअसल, स्मृति ईरानी के पति जुबिन ईरानी (Zubin Irani) का बॉलीवुड के कई सेलेब्स से गहरा नाता है। बता दें कि एक्ट्रेस के पति जुबिन, सलमान खान के क्लासमेट भी रहे हैं।

स्मृति ईरानी ने बताया कि एक बार जुबिन सलमान खान से मिलवाने उनके घर पहुंचे थे, उस वक्त दोनों को सलीम खान से बहुत जोर की डांट पड़ी थी। मशेबल इंडियन के साथ बातचीत में स्मृति ईरानी ने रिवील किया "सेंट जेवियर्स में सलमान और मेरे पति साथ में एक ही क्लास में पढ़ते थे।

इसलिए जब जुबिन पहली बार मुझे सलमान खान से मिलवाने ले गए तो सलीम खान भी वहीं बैठे थे। उन्होंने मुझसे कहा, 'तुमको मालूम है तुम्हारे मिया साहब, मेरे बेटे के साथ क्या-क्या करते थे? उन्होंने बताया कि वे मेरी कार चुराकर भाग जाते थे। निकम्मे हैं दोनों एक नंबर के।' मैं वहां बस चुपचाप खड़ी थी और सलमान और मेरे पति नीचे देख कर डांट सुन रहे थे।

स्मृति ईरानी ने शाह रुख खान से अपनी मुलाकात को भी याद किया। उन्होंने बताया कि शाहरुख ने तो साफ-साफ कह दिया था कि वह शादी बिल्कुल भी न करें। एक्ट्रेस ने कहा कि मैं शाहरुख से अपने पति की वजह से मिल पाई थी। वह उन्हें जानते थे, इसलिए मैंने शाहरुख से इंटरव्यू का पूछने के लिए कई बार उनसे गुजारिश की थी। उन्होंने सबसे पहले मुझसे ये कहा था कि सुनो, शादी मत करना। मैं बता रहा हूं, शादी बिल्कुल मत करना।' मैंने कहा, 'भाई अब तो बहुत देर हो चुकी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें