Get App

Priyamani:प्रियामणि ने अपनी कजिन बहन विद्या बालन को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- हमारी एक दूसरे से बातचीत कभी भी...

Priyamani: प्रियामणि और विद्या बालन एक दूसरे की कजिन बहनें हैं। लेकिन दोनों में बहनों जैसी कोई बॉन्ड नहीं है। प्रियामणि और विद्या बालन के बीच आजतक बातचीत नहीं हुई है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 16, 2025 पर 3:22 PM
Priyamani:प्रियामणि ने अपनी कजिन बहन विद्या बालन को लेकर कही बड़ी बात, बोलीं- हमारी एक दूसरे से बातचीत कभी भी...
प्रियामणि ने अपनी कजिन बहन विद्या बालन को लेकर कही बड़ी बात

Priyamani: बॉलीवुड में कई चौंकाने वाले पारिवारिक रिश्ते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि प्रियामणि और विद्या बालन असल में चचेरी बहनें हैं। उनके दादा भाई थे, लेकिन दोनों अभिनेत्रियों के बीच बहुत ज़्यादा करीबियां नहीं हैं। दरअसल, प्रियामणि ने सीएनएन-न्यूज़18 के साथ एक ख़ास बातचीत में बताया कि पारिवारिक होने के बावजूद, उनकी बातचीत हमेशा सीमित रही है।

न्यूज़18 शोशा से बात करते हुए, प्रियामणि ने बताया कि उनका रिश्ता असल में कैसा है। उन्होंने कहा, "रिश्तेदार होने के बावजूद, हमारी कभी उस तरह से बातचीत नहीं हुई। हालांकि, मैं उनके पिता से ज़्यादा बात करती हूं। विद्या बालन के पिता मुझसे नियमित रूप से बात करते हैं और जब वे मुझसे बात नहीं कर पाते, तो मेरे पिता को फ़ोन करते हैं। विद्या बालन एक शानदार एक्ट्रेस हैं, और उनके बीच हमेशा एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट है। मैं उनके पर्दे पर वापस आने का बेसब्री से इंतज़ार कर रही हूं। एक दर्शक के तौर पर, मैं उनकी दमदार अदाकारा को बहुत मिस कर रही हूं।"

साउथ एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोण द्वारा फिल्म सेट पर आठ घंटे काम करने की बात पर कमेंट करते हुए कहा था कि सभी के लिए फ्लेक्सिबल होना और साथ मिलकर काम करना ज़रूरी है। प्रियामणि ने कहा, "यह पूरी तरह से निजी है। कई बार आपको एडजस्ट करना पड़ता है, जो ठीक है और आपको इसके लिए जगह बनानी चाहिए।"

प्रियामणि ने यह भी बताया कि शाहरुख खान को उनकी फिल्म "जवान" के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर वह कितनी खुश हैं, जिसमें उन्होंने भी अभिनय किया था। उन्होंने अपने सोचे-समझे अंदाज़ में शुभकामनाएं भेजना सुनिश्चित किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "शाहरुख सर के साथ मेरा व्यक्तिगत रिश्ता इतना नहीं है कि मैं उन्हें सिर्फ़ मैसेज करूं। लेकिन मैं उनके लिए बहुत खुश हूं। मैंने पूजा ददलानी (शाहरुख की मैनेजर) को मैसेज किया और उनके ज़रिए उन्हें बधाई दी। मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही उनसे मिलूंगी।"

प्रियामणि जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ फैमिली मैन सीज़न 3 की शूटिंग शुरू करेंगी। यह लोकप्रिय सीरीज़ राज और डीके द्वारा निर्मित है। प्रियामणि, द फैमिली मैन सीरीज़ में एक महत्वपूर्ण किरदार सुचित्रा का किरदार निभा रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें