Operation Blue Star: पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी. चिदंबरम ने 1984 में हुए 'ऑपरेशन ब्लू स्टार' पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि स्वर्ण मंदिर में आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए की गई सेना की कार्रवाई का तरीका गलत था। कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उसकी कीमत अपनी जान देकर चुकाई। अमृतसर के स्वर्ण मंदिर के अंदर से सिख अलगाववादियों को खदेड़ने के लिए भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाया गया था। भारतीय जनता पार्टी अब चिदंबरम के बयान को हथियार बनाकर कांग्रेस पर हमलावर हो गई है।