Get App

Stocks to Watch: 13 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल

Stocks to Watch: सोमवार, 13 अक्टूबर को 15 कंपनियों के स्टॉक्स निवेशकों के रडार में रहेंगे। इनमें Tata Motors, Tata Capital, Infosys, Waaree Renewable जैसे बड़े नाम शामिल हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 3:12 PM
Stocks to Watch: 13 अक्टूबर को फोकस में रहेंगे ये 15 स्टॉक्स, दिख सकती है बड़ी हलचल
BLS इंटरनेशनल को विदेश मंत्रालय ने दो साल तक नए भारतीय मिशन टेंडर में भाग लेने से अस्थायी रूप से रोक लगा दिया है।

Stocks to Watch: सोमवार, 13 अक्टूबर को शेयर मार्केट में 15 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। Tata Motors का डिमर्जर, Tata Capital का बड़ा IPO और Infosys, Waaree Renewable जैसी कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट निवेशकों की नजर में रहेंगे। इससे इन शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं उन15 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में फोकस में रहेंगे।

Tata Motors

टाटा मोटर्स के शेयर सोमवार को आखिरी बार टाटा मोटर्स एक ही संयुक्त कंपनी के रूप में ट्रेड करेंगे। कंपनी ने अपने कमर्शियल व्हीकल बिजनेस के डिमर्जर की रिकॉर्ड डेट मंगलवार, 14 अक्टूबर तय की है। इसके अगले दिन से कंपनी 'Tata Motors Passenger Vehicles Ltd' के नाम से ट्रेड करेगी। शेयरधारकों को रिकॉर्ड डेट तक उनके पास मौजूद हर एक शेयर के बदले डिमर्ज हुई कंपनी का एक शेयर मिलेगा।

Tata Capital

सब समाचार

+ और भी पढ़ें