Stocks to Watch: सोमवार, 13 अक्टूबर को शेयर मार्केट में 15 कंपनियों के स्टॉक्स फोकस में रहेंगे। Tata Motors का डिमर्जर, Tata Capital का बड़ा IPO और Infosys, Waaree Renewable जैसी कंपनियों के लेटेस्ट अपडेट निवेशकों की नजर में रहेंगे। इससे इन शेयरों में बड़ी हलचल दिख सकती है। आइए जानते हैं उन15 स्टॉक्स के बारे में, जो सोमवार के कारोबारी सत्र में फोकस में रहेंगे।