13 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि केवल एक नया IPO खुलेगा। हालांकि यह इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 6 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics समेत 10 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल...