Get App

IPOs This Week: 13 अक्टूबर से शुरू हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics India समेत 10 कंपनियां होंगी लिस्ट, केवल एक नया IPO

Upcoming IPO: 13 अक्टूबर को Canara Robeco AMC IPO बंद होने वाला है। Canara HSBC Life Insurance Co IPO 14 अक्टूबर को बंद होगा। 13 अक्टूबर को BSE, NSE पर Tata Capital के शेयर अपनी शुरुआत करेंगे

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 10:55 AM
IPOs This Week: 13 अक्टूबर से शुरू हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics India समेत 10 कंपनियां होंगी लिस्ट, केवल एक नया IPO
पहले से खुले 6 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा।

13 अक्टूबर से शुरू हो रहे सप्ताह में प्राइमरी मार्केट में हलचल थोड़ी कम रहेगी। इसकी वजह है कि केवल एक नया IPO खुलेगा। हालांकि यह इश्यू मेनबोर्ड सेगमेंट का है। इसके अलावा पहले से खुले 6 IPO में भी नए सप्ताह में पैसे लगाने का मौका रहेगा। इनमें से 3 मेनबोर्ड सेगमेंट से हैं। जहां तक नई लिस्ट होने वाली कंपनियों की बात है तो नए शुरू हो रहे हफ्ते में Tata Capital, LG Electronics समेत 10 कंपनियों के शेयर अपनी शुरुआत कर सकते हैं। आइए जानते हैं डिटेल...

नया IPO

Midwest IPO: मेनबोर्ड सेगमेंट में 451 करोड़ रुपये का यह पब्लिक इश्यू 15 अक्टूबर को खुलेगा और 17 अक्टूबर को बंद होगा। प्राइस बैंड 1014-1065 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 14 शेयर है। IPO की क्लोजिंग के बाद शेयर BSE, NSE पर 24 अक्टूबर को लिस्ट होंगे।

पहले से खुले IPO

सब समाचार

+ और भी पढ़ें