Get App

Integris Medtech पेश करेगी 3500-4000 करोड़ का आईपीओ, जानिए कंपनी के बारे में सबकुछ

इंटीग्रिस की शुरुआत गुरमीत सिंह चुघ और पुनिता शर्मा ने की थी। शुरुआत में यह कार्डियोलॉजी प्रोडक्ट्स बनाती थी। तब से यह मेडटेक प्लेटफॉर्म के रूप में उभर चुकी है। इस कंपनी में 2019 में एवरस्टोन कैपिटल ने निवेश किया था। उसके बाद से इसकी ग्रोथ तेज हुई

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 8:29 PM
Integris Medtech पेश करेगी 3500-4000 करोड़ का आईपीओ, जानिए कंपनी के बारे में सबकुछ
कंपनी ने FY24 में 4.8 करोड़ रुपये का लॉस उठाया था। लेकिन, FY25 में इसने 70.6 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया।

इंटीग्रिस मेडटेक ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। कंपनी का आईपीओ 3,500-4,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। कंपनी इश्यू में 925 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स 21.67 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी फाइनल प्रोस्पेकटस फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 185 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है।

स्टेंट मैन्युफैक्चरिंग मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी

Integris Medtech ने आईपीओ से मिले पैसे में से 696.39 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और बाकी का इस्तेमाल सामान्य कारोबारी जरूरतों के लिए करेगी। यह आईपीओ ऐसे वक्त आ रहा है, जब कंपनी ने देश में दूसरे सबसे बड़े कोरोनेरी स्टेंट मैन्युफैक्चरिंग के रूप में अपनी मजबूत जगह बना चुकी है। ड्रग-इलूटिंग स्टेंट्स में इसकी 22 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है। यह दक्षिण एशिया में साइंटिफिक लेबोरेट्री सॉल्यूशंस ऑफर करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है।

एवरस्टोन कैपिटल ने 2019 में किया था निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें