इंटीग्रिस मेडटेक ने आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर दिए हैं। कंपनी का आईपीओ 3,500-4,000 करोड़ रुपये का हो सकता है। कंपनी इश्यू में 925 करोड़ रुपये के नए शेयर इश्यू करेगी। ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए मौजूदा शेयरहोल्डर्स 21.67 करोड़ शेयर बेचेंगे। कंपनी फाइनल प्रोस्पेकटस फाइल करने से पहले प्री-आईपीओ प्लेसमेंट से 185 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर सकती है।