Speb Adhesives Listing: गोंद बनाने वाली कंपनी स्पेब एडहेसिव्स की 8 दिसंबर को NSE SME पर लिस्टिंग हुई। शेयर 7 प्रतिशत मुनाफे के साथ 60 रुपये पर लिस्ट हुए। लेकिन तुरंत ही इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 57 रुपये के लो तक चला गया। IPO प्राइस ₹56 था। कंपनी का ₹33.73 करोड़ का पब्लिक इश्यू 1 दिसंबर को खुला था और 3 दिसंबर को बंद हुआ। इसे कुल 2.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
