Get App

Speb Adhesives IPO Listing: 7% मुनाफे में लिस्ट होने के बाद 5% तक लुढ़का शेयर

Speb Adhesives IPO में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 2.06 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के​ लिए रिजर्व हिस्सा 4.09 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 1.75 गुना भरा। कंपनी वॉटर बेस्ड और सॉल्वेंट बेस्ड एडहेसिव्स बनाती है

Ritika Singhअपडेटेड Dec 08, 2025 पर 10:31 AM
Speb Adhesives IPO Listing: 7% मुनाफे में लिस्ट होने के बाद 5% तक लुढ़का शेयर
Speb Adhesives IPO को कुल 2.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

Speb Adhesives Listing: गोंद बनाने वाली कंपनी स्पेब एडहेसिव्स की 8 दिसंबर को NSE SME पर लिस्टिंग हुई। शेयर 7 प्रतिशत मुनाफे के साथ 60 रुपये पर लिस्ट हुए। लेकिन तुरंत ही इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 57 रुपये के लो तक चला गया। IPO प्राइस ₹56 था। कंपनी का ₹33.73 करोड़ का पब्लिक इश्यू 1 दिसंबर को खुला था और 3 दिसंबर को बंद हुआ। इसे कुल 2.34 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।

IPO में ₹27.18 करोड़ के 49 लाख नए शेयर जारी हुए। साथ ही ₹6.55 करोड़ के 12 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल रहा। स्पेब एडहेसिव्स, वॉटर बेस्ड और सॉल्वेंट बेस्ड एडहेसिव्स (गोंद) बनाती है। इसके प्रमोटर कीर्तिकुमार विठलानी, भूमिक विठलानी, गौरव विठलानी, और हरीश विठलानी हैं।

Speb Adhesives की वित्तीय सेहत

कंपनी का वित्त वर्ष 2025 में रेवेन्यू 5% बढ़कर 45.54 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 43.21 करोड़ रुपये था। शुद्ध मुनाफा 19% बढ़कर 5.89 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024 में 4.94 करोड़ रुपये था। अप्रैल-सितंबर 2025 के दौरान रेवेन्यू 25 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 3.65 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें