Retirement planning: अगर आपने कभी सोचा है कि रिटायर होने के बाद मुझे कितने पैसे की जरूरत होगी? तो आप अकेले नहीं हैं। रिटायरमेंट की प्लानिंग मुश्किल लगती है क्योंकि भविष्य अनगिनत 'क्या होगा अगर' से भरा होता है। लेकिन असल में रिटायरमेंट के लिए जरूरी रकम का अंदाजा कुछ आसान बातों से लगाया जा सकता है। जैसे कि खर्च, महंगाई और कितने समय तक पैसे की जरूरत होगी।