Get App

Retirement planning: रिटायरमेंट के बाद कितने पैसों की होगी जरूरत? समझिए पूरा कैलकुलेशन

Retirement planning: रिटायरमेंट के बाद कितने पैसे चाहिए, ये समझना मुश्किल लगता है। लेकिन खर्च, महंगाई और समय का सही हिसाब लगाकर आप आरामदायक रिटायरमेंट की योजना बना सकते हैं। जानिए कैसे करें पूरा कैलकुलेशन।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 2:58 PM
Retirement planning: रिटायरमेंट के बाद कितने पैसों की होगी जरूरत? समझिए पूरा कैलकुलेशन
भारत में लोगों की औसत उम्र बढ़ रही है। इसलिए रिटायरमेंट के बाद कम से कम 20-25 साल की तैयारी मानकर चलें।

Retirement planning: अगर आपने कभी सोचा है कि रिटायर होने के बाद मुझे कितने पैसे की जरूरत होगी? तो आप अकेले नहीं हैं। रिटायरमेंट की प्लानिंग मुश्किल लगती है क्योंकि भविष्य अनगिनत 'क्या होगा अगर' से भरा होता है। लेकिन असल में रिटायरमेंट के लिए जरूरी रकम का अंदाजा कुछ आसान बातों से लगाया जा सकता है। जैसे कि खर्च, महंगाई और कितने समय तक पैसे की जरूरत होगी।

शुरुआत करें अपने मासिक खर्च से

सबसे आसान तरीका है यह समझना कि आप आज हर महीने कितना खर्च करते हैं। जैसे कि राशन, बिजली-पानी, ट्रांसपोर्ट और बाकी खर्चे। मान लीजिए यह ₹50,000 महीना है। बच्चों के आत्मनिर्भर होने के बाद कुछ खर्च कम होंगे, लेकिन मेडिकल और घूमने-फिरने के खर्च बढ़ सकते हैं। इसलिए एक वास्तविक औसत निकालें।

महंगाई को ध्यान में रखें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें