Get App

Justin Trudeau Katy Perry: केटी पेरी-जस्टिन ट्रूडो की 'किस' मोमेंट हुआ वायरल, सिंगर की बाहों में बाहें डाले दिखे कनाडा के पूर्व पीएम

Justin Trudeau Katy Perry: आमतौर पर राजनेता अपने दौरों और बयानों की वजह से लाइम लाइट में छाए हुए रहते हैं। लेकिन कनाडा के पूर्व पीएम अपनी लव लाइफ को लेकर छाए हुए हैं। उनकी रोमांटिक तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 1:42 PM
Justin Trudeau Katy Perry: केटी पेरी-जस्टिन ट्रूडो की 'किस' मोमेंट हुआ वायरल, सिंगर की बाहों में बाहें डाले दिखे कनाडा के पूर्व पीएम
केटी पेरी-जस्टिन ट्रूडो की 'किस' मोमेंट हुआ वायरल

Justin Trudeau Katy Perry: लगता है फ़ायरवर्क सिंगर कैटी पेरी को अपना प्यार मिल गया है। कई महीनों से उनके कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ डेटिंग की अफवाहें फैल रही थीं। इसकी शुरुआत तब हुई जब दोनों को एक निजी डिनर पर साथ देखा गया था। अब, द मेल ऑन संडे (6 अक्टूबर) के अनुसार, कैटी पेरी और जस्टिन ट्रूडो को कैलिफ़ोर्निया के सांता बारबरा तट पर रोअर गायिका की बोट पर प्यार जताते हुए तस्वीरें खींची गई हैं।

डेली मेल द्वारा शनिवार को साझा की गई तस्वीरों में, 40 वर्षीय हॉलीवुड गायिका, कैरेवेल के डेक पर काले रंग का वन-पीस स्विमसूट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वे और शर्टलेस ट्रूडो किस करते दिख रहे हैं। इस मौके पर कनाडा के पूर्व पीएम ने सिर्फ जींस कैरी की हुई थी।

एक और तस्वीर में 53 वर्षीय कथित पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री, पॉप स्टार को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं। दोनों की कई तस्वीरें सामने आई हैं। तीसरी तस्वीर में, 40 वर्षीय पेरी ने ट्रूडो कस कर हग किया हुआ हैं और ट्रूडो उनके गाल पर किस करते दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें