अहोई अष्टमी का व्रत हर साल बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस दिन मां अहोई की विशेष पूजा की जाती है और माताएं अपनी संतान की लंबी उम्र व सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। इस शाल ये पर्व सोमवार, 13 अक्टूबर 2025 को मनाया जाएगा। अहोई अष्टमी का ये व्रत खासतौर पर उन माताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, जो अपनी संतान की सुरक्षा और अच्छे भविष्य की मंगल कामना करती हैं। मान्यता है कि इस दिन अहोई माता की विधि-विधान से पूजा करने और कथा सुनने से संतान पर आने वाले संकट टल जाते हैं।