Get App

Nifty Outlook: 13 अक्टूबर कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेगा अहम; जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: 13 अक्टूबर को निफ्टी और बैंक निफ्टी में बड़े उतार-चढ़ाव का अनुमान है। Tata Capital का IPO, Tata Motors का डिमर्जर और अमेरिका-चीन तनाव बाजार को प्रभावित कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स ने अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल बताए हैं। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 3:39 PM
Nifty Outlook: 13 अक्टूबर कैसी रहेगी निफ्टी की चाल, कौन से लेवल रहेगा अहम; जानिए एक्सपर्ट से
Kotak Securities के Amol Athawale ने कहा कि 20-DMA (25,000) निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट रहेगा।

Nifty Outlook: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तक निफ्टी बुल्स काफी उत्साहित थे। क्योंकि इंडेक्स ने नया वीकली हाई बनाया। फाइनेंस शेयरों ने तेजी की राह दिखाई। हालांकि, अब निवेशकों को डर है कि यह तेजी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकने वाली। खासकर, शुक्रवार और वीकेंड में चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए भारी टैरिफ को देखते हुए।

अब सोमवार, 13 अक्टूबर को निफ्टी की चाल कैसी रहेगी, कौन से लेवल अहम रहेंगे, इसे एक्सपर्ट से समझेंगे। लेकिन, उससे पहले जान लेते हैं कि पिछले हफ्ते बाजार में क्या खास हुआ।

पिछले हफ्ते बाजार का प्रदर्शन

निफ्टी 50 इंडेक्स ने पिछले हफ्ते 1.6% की तेजी दर्ज की, जो पिछले तीन महीनों में सबसे अच्छा रहा। इंडेक्स ने 25,330 का वीकली हाई लेवल भी बनाया। यह लगातार छह में से पांच हफ्ते में बढ़त दर्ज करने वाला रहा। लेकिन, हालिया घटनाक्रम के बाद अब सोमवार के कारोबारी सत्र में चुनौतियां बढ़ सकती हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें