Nifty Outlook: पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन तक निफ्टी बुल्स काफी उत्साहित थे। क्योंकि इंडेक्स ने नया वीकली हाई बनाया। फाइनेंस शेयरों ने तेजी की राह दिखाई। हालांकि, अब निवेशकों को डर है कि यह तेजी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिकने वाली। खासकर, शुक्रवार और वीकेंड में चीन पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से लगाए गए भारी टैरिफ को देखते हुए।