Get App

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.94 लाख करोड़ बढ़ा, किसे सबसे ज्यादा फायदा; कौन रहा नुकसान में

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 25,035.08 करोड़ रुपये बढ़कर 18,70,120.06 करोड़ रुपये हो गया। रुख के उलट LIC का मार्केट कैप 4,648.88 करोड़ रुपये घटकर 5,67,858.29 करोड़ रुपये रह गया

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 12:06 PM
टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap ₹1.94 लाख करोड़ बढ़ा, किसे सबसे ज्यादा फायदा; कौन रहा नुकसान में
पिछले सप्ताह, BSE सेंसेक्स 1,293.65 अंक या 1.59 प्रतिशत चढ़ गया।

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 8 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,94,148.73 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) रही। पिछले सप्ताह, BSE सेंसेक्स 1,293.65 अंक या 1.59 प्रतिशत चढ़ गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, ICICI Bank, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), बजाज फाइनेंस और इंफोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का मार्केट कैप घट गया।

बीते सप्ताह TCS का मार्केट कैप 45,678.35 करोड़ रुपये बढ़कर 10,95,701.62 करोड़ रुपये हो गया। इसी तरह इंफोसिस का मार्केट कैप 28,125.29 करोड़ रुपये बढ़कर 6,29,080.22 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 25,135.62 करोड़ रुपये बढ़कर 15,07,025.19 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 25,089.27 करोड़ रुपये बढ़कर 11,05,980.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 25,035.08 करोड़ रुपये बढ़कर 18,70,120.06 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 21,187.56 करोड़ रुपये बढ़कर 6,36,995.74 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 12,645.94 करोड़ रुपये बढ़कर 8,12,986.64 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 11,251.62 करोड़ रुपये बढ़कर 9,86,367.47 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

बाकी 2 कंपनियों को कितना नुकसान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें