Durgapur Gangrape Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में एक मेडिकल छात्रा के साथ हुए कथित गैंगरेप मामले पर चौंकाने वाला बयान दिया है। उन्होंने रविवार को कहा कि कॉलेजों को अंधेरा होने के बाद लड़कियों को बाहर निकलने से रोकना चाहिए। खुद लड़कियों को भी रात में बाहर जाने से बचना चाहिए। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की सेकंड ईयर MBBS की छात्रा के साथ कथित तौर पर गैंगरेप किया गया। पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है।