Amir Khan Muttaqi PC: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने रविवार (12 अक्टूबर) को महिला पत्रकारों को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित न किए जाने पर सफाई दी। मुत्तकी ने शुक्रवार को हुई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक तकनीकी मुद्दा था। शुक्रवार को होने वाली उनकी प्रेस वार्ता से पहले कुछ खास पत्रकारों को ही निमंत्रण भेजे गए थे। इसके बाद अफगानिस्तान दूतावास में आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की व्यापक आलोचना हुई।
