Amir Khan Muttaqi PC: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने रविवार (12 अक्टूबर) को महिला पत्रकारों को दो दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित न किए जाने पर सफाई दी। मुत्तकी ने शुक्रवार को हुई अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों की अनुपस्थिति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह एक तकनीकी मुद्दा था। मुत्तकी ने यह बात नई दिल्ली में तीन दिनों में रविवार को दूसरे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही, जिसमें कई महिला पत्रकारों ने भाग लिया। शुक्रवार को उनकी प्रेस वार्ता से पहले कुछ खास पत्रकारों को ही निमंत्रण भेजे गए थे। महिला पत्रकारों ने दावा किया कि उन्हें इसमें एंट्री नहीं दिया गया।