Get App

Durgapur Rape Case: 'बंगाल में मेरी बेटी को खतरा...', दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता के पिता ने ममता बनर्जी से की ये बड़ी अपील

Durgapur Gang Rap Case : स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा, “मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी और कलेक्टर सभी हमारी मदद कर रहे हैं और नियमित रूप से मेरी बेटी के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मुझे अपनी बेटी को ओडिशा के किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाने की अनुमति दी जाए, क्योंकि यहां उसकी सुरक्षा को खतरा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 12, 2025 पर 6:09 PM
Durgapur Rape Case: 'बंगाल में मेरी बेटी को खतरा...', दुर्गापुर गैंगरेप पीड़िता के पिता ने ममता बनर्जी से की ये बड़ी अपील
MBBS छात्रा से हुए गैंगरेप मामले ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है।

Durgapur Gang Rape Case : पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की MBBS छात्रा से हुए गैंगरेप मामले ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में पुलिस ने रविवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने पुलिस को अपना बयान दर्ज करा दिया है। हालांकि वह फिलहाल इलाज करा रही है और अस्पताल में भर्ती है। वहीं पीड़िता के पिता ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से अपील की है कि उन्हें अपनी बेटी को ओडिशा वापस ले जाने की अनुमति दी जाए, क्योंकि उन्हें यहां उसकी सुरक्षा पर खतरा महसूस हो रहा है।

पीड़िता के पिता ने ओडिशा ले जाने की मांगी अनुमति

पीड़िता के पिता ने न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, “मेरी बेटी बहुत दर्द में है। वह चल नहीं पा रही है और बिस्तर पर पड़ी है। मुझे उसकी सुरक्षा की चिंता है - यहां कभी भी उसके साथ कुछ भी हो सकता है। इसलिए हम उसे ओडिशा वापस ले जाना चाहते हैं। अब हमें यहां किसी पर भरोसा नहीं रहा। हम नहीं चाहते कि वह बंगाल में रहेवह ओडिशा जाकर अपनी पढ़ाई वहीं से जारी रखेगी।”

ममता बनर्जी से की ये अपील

स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए पीड़िता के पिता ने कहा, “मुख्यमंत्री, डीजीपी, एसपी और कलेक्टर सभी हमारी मदद कर रहे हैं और नियमित रूप से मेरी बेटी के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं। मैंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि मुझे अपनी बेटी को ओडिशा के किसी सुरक्षित स्थान पर ले जाने की अनुमति दी जाए, क्योंकि यहां उसकी सुरक्षा को खतरा है।” यह मामला कोलकाता से करीब 170 किलोमीटर दूर दुर्गापुर के शोभापुर के पास स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज से जुड़ा है। यहां की एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा, जो ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है, के साथ शुक्रवार देर रात कथित तौर पर बलात्कार हुआ।

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता रात करीब साढ़े आठ बजे अपने एक पुरुष मित्र के साथ कॉलेज परिसर से बाहर निकली थी, जिसके बाद यह हादसा हुआ। अस्पताल प्रवक्ता सुदर्शन गांगुली ने बताया कि पीड़िता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है। उन्होंने कहा, “हमारी सबसे बड़ी चिंता उसकी शारीरिक और मानसिक सेहत को लेकर है।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें