Get App

आंध्र प्रदेश के एल्युमिनियम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 लोग घायल...मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम

फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दो फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है। अधिकारियों ने अब तक विस्फोट के सही कारणों की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल जांच चल रही है और आगे की जानकारी का इंतजार है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 2:25 PM
आंध्र प्रदेश के एल्युमिनियम फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5 लोग घायल...मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम
आंध्र प्रदेश के एल्युमिनियम फॉयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग

आंध्र प्रदेश के तिरुपति में शनिवार को एक एल्युमिनियम फैक्ट्री में दो बॉयलर फटने से भीषण आग लग गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे में कम से कम पाच कर्मचारी घायल हुए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है और दो फायर ब्रिगेड गाड़ियों की मदद से आग बुझाने का प्रयास जारी है। अधिकारियों ने अब तक विस्फोट के सही कारणों की पुष्टि नहीं की है। फिलहाल जांच चल रही है और आगे की जानकारी का इंतजार है।

इससे पहले आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले के रायवरम मंडल में एक लाइसेंस प्राप्त पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हुआ था। कोनासीमा जिले के लक्ष्मी गणपति बाना सांचा सेंटर में में भीषण आग से छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में दो लोग घायल हुए, जिन्हें इलाज के लिए अनापर्थी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती जांच के मुताबिक, बारूद तैयार करते समय आग लगी, और इसके पीछे शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। इस घटना में मृतकों के अलावा आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

खबर अपडेट हो रही है...

सब समाचार

+ और भी पढ़ें