प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक का शेयर एक सप्ताह में करीब 10 प्रतिशत उछल चुका है। अकेले 10 अक्टूबर को ही शेयर 7 प्रतिशत चढ़कर BSE पर 24.01 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कीमत 8 प्रतिशत तक बढ़कर 52 वीक का फ्रेश हाई 24.30 रुपये तक गई। पिछले 9 ट्रेडिंग सेशंस में से 8 में यस बैंक के शेयर में तेजी देखी गई है। आखिर शेयर में बढ़त की वजह क्या है। हाल ही में CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक वित्त वर्ष 2027 से पहले 1% का रिटर्न ऑन एसेट्स लक्ष्य हासिल कर सकता है। साथ ही इस साल के लिए क्रेडिट ग्रोथ टारगेट 10% से 12% के बीच रहेगा।