Get App

Yes Bank के शेयर में अचानक क्यों बढ़ी खरीद, एक सप्ताह में 10% मजबूत; क्या आगे और चढ़ सकता है

Yes Bank Share: यस बैंक का मार्केट कैप 75300 करोड़ रुपये है। इस साल सितंबर में जापान की सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन ने बैंक में 20% हिस्सेदारी खरीदी थी। बैंक जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही के वित्तीय नतीजे 18 अक्टूबर को जारी करने वाला है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 2:47 PM
Yes Bank के शेयर में अचानक क्यों बढ़ी खरीद, एक सप्ताह में 10% मजबूत; क्या आगे और चढ़ सकता है
Yes Bank Share 6 महीनों में शेयर 40 प्रतिशत मजबूत हो चुका है।

प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक का शेयर एक सप्ताह में करीब 10 प्रतिशत उछल चुका है। अकेले 10 अक्टूबर को ही शेयर 7 प्रतिशत चढ़कर BSE पर 24.01 रुपये पर बंद हुआ। दिन में कीमत 8 प्रतिशत तक बढ़कर 52 वीक का फ्रेश हाई 24.30 रुपये तक गई। पिछले 9 ट्रेडिंग सेशंस में से 8 में यस बैंक के शेयर में तेजी देखी गई है। आखिर शेयर में बढ़त की वजह क्या है। हाल ही में CNBC-TV18 के साथ एक बातचीत में यस बैंक के एमडी और सीईओ प्रशांत कुमार ने कहा कि बैंक वित्त वर्ष 2027 से पहले 1% का रिटर्न ऑन एसेट्स लक्ष्य हासिल कर सकता है। साथ ही इस साल के लिए क्रेडिट ग्रोथ टारगेट 10% से 12% के बीच रहेगा।

उनका कहना है कि जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही नेट इंट्रेस्ट मार्जिन के लिहाज से चुनौतीपूर्ण साबित हो सकती है। इसकी वजह ब्याज दरों में पहले हुई कटौती का असर होगा। लेकिन अक्टूबर-दिसंबर 2025 तिमाही से नेट इंट्रेस्ट मार्जिन में सुधार होने की उम्मीद है। कुमार के मुताबिक, यस बैंक क्रेडिट क्वालिटी पर काम कर रहा है। बैंक चाहता है कि ग्रोथ के चलते प्रॉफिटेबिलिटी के साथ कोई समझौता न हो।

SMBC के साथ पार्टनरशिप से फायदा उठाने का वक्त

SMBC के निवेश के बाद यस बैंक अब अपने विकास और संचालन ढांचे को मजबूत करने की योजना बना रहा है। एमडी और सीईओ का कहना है कि यह वह वक्त है, जब यस बैंक को देखना होगा कि वह SMBC के साथ कैसे मिलकर काम कर सकता है और इस पार्टनरशिप का फायदा उठा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यस बैंक अपनी तय रणनीति पर आगे बढ़ता रहेगा और शेयरहोल्डर्स से किए गए वादे के अनुसार रिजल्ट देगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें