Credit Cards

Market mood : FIIs की खरीदारी से सुधरा बाजार का मूड, आगे लार्ज-कैप आईटी शेयरों में तेजी आने की संभावना

Market mood : 2025 में अब तक FIIs ने भारतीय बाजारों से 2.38 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं, जबकि डीआईआई ने 5.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 12:35 PM
Story continues below Advertisement
मेटल और आईटी शेयरों को छोड़कर, व्यापक खरीदारी के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बनाए रखी

Stock market : विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs) कल 10 नवंबर को भारतीय शेयर बाजारों में 1,708 करोड़ रुपये के नेट बॉयर बने रहे। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 459 करोड़ रुपये का निवेश किया। कल के कारोबारी सत्र के दौरान, डीआईआई ने 12,760 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 11,052 करोड़ रुपये बेचे, जबकि एफआईआई ने 10,236 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 9,777 करोड़ रुपये बेचे।

2025 में अब तक FIIs ने भारतीय बाजारों से 2.38 लाख करोड़ रुपये निकाले हैं, जबकि DIIs ने 5.87 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है।

बाजार का प्रदर्शन

भारतीय बाजारों के प्रदर्शन पर बात करते हुए, पीएल कैपिटल के विक्रम कासट ने कहा "मेटल और आईटी शेयरों को छोड़कर, व्यापक खरीदारी के बीच भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों ने लगातार दूसरे सत्र में बढ़त बनाए रखी। सेंसेक्स 328 अंक (0.4%) से ज़्यादा बढ़कर 82,500.82 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 103 अंक (0.41%) से ज़्यादा बढ़कर 25,285.35 पर बंद हुआ।"

उन्होंने आगे कहा, "बैंकिंग और आईटी शेयरों में मजबूत खरीदारी के साथ-साथ विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में लगातार सुधार के संकेतों से भी बाजार की तेज को ताकत मिली। जैसे-जैसे हम दूसरी तिमाही के नतीजों के मौसम में कदम रख रहे हैं, हमें उम्मीद है कि निकट भविष्य में बाजार में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन देखने को मिल सकता है। आगे हमें क्वालिट और लार्ज-कैप आईटी शेयरों में तेजी आने की संभावना दिख रही है।"


Wall Street : ट्रंप ने चीन पर फोड़ा टैरिफ बम, औंधे मुंह गिरे वॉल स्ट्रीट के इंडेक्स

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।