US Markets : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन के साथ ट्रेड वार की आशंका बढ़ाने जाने के बाद शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में भारी गिरावट आई। बीजिंग ने रेयर अर्थ पर प्रतिबंध और कड़े कर दिए हैं जिससे अमेरिका तिलमिला गया है। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि वह चीन से होने वाले आयात पर अतिरिक्त 100% टैरिफ लगाएंगे। इसके साथ ही अमेरिका में विकसित अहम सॉफ्टवेयरों पर निर्यात नियंत्रण भी लगाएंगे। इस ऐलान के चलते बड़ो टेक के शेयरों में भारी गिरावट आई।
कल एनवीडिया, टेस्ला, अमेज़न और एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज सभी में 2% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। पहले से ही दबाव में चल रहे बाजार में ट्रंप के ऐलान के बाद शुक्रवार को और दबाव बन गया। ट्रंप नो ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में चेतावनी दी है कि वह चीनी आयात पर "भारी" टैरिफ लगाने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि दो सप्ताह में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ बैठक करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने चीन के खिलाफ दूसरे प्रतिबंधात्मक उपाय अपनाने की भी चेतावनी दी है।
चीन के खिलाफ ट्रंप के नए कदम ने बाजारों को झकझोर दिया और दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों के और खराब होने का खतरा पैदा कर दिया है। शुक्रवार के सत्र में तीनों बड़े अमेरिकी शेयर सूचकांकों में भारी गिरावट आई। एसएंडपी 500 और नैस्डैक में 10 अप्रैल के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट देखने को मिली। वीकली बेसिस पर एसएंडपी 500 में मई के बाद से सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली। जबकि नैस्डैक में शुक्रवार से शुक्रवार तक की गिरावट अप्रैल के बाद के सबसे ऊंचे स्तर पर रही।
डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 878.82 अंक या 1.90% गिरकर 45,479.60 पर, एसएंडपी 500 182.60 अंक या 2.71% गिरकर 6,552.51 पर और नैस्डैक कंपोजिट 820.20 अंक या 3.56% गिरकर 22,204.43 पर आ गया। ट्रंप की घोषणा के बाद फिलाडेल्फिया स्टॉक एक्सचेंज सेमीकंडक्टर इंडेक्स भी 6.3% गिर गया।
बता दें कि चीन दुनिया के 90% से अधिक प्रोसेस्ड रेयर अर्थ और रेयर अर्थ मैग्नेट का उत्पादन करता है। इनका इस्तेमाल इलेक्ट्रिक वाहनों और विमान इंजनों से लेकर सैन्य रडारों तक में होता है। दूनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते ट्रेडवार से सप्लाई चेन में बड़ी बाधा उत्पन्न हो सकती है। विशेष रूप से प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रिक वाहन और रक्षा उद्योगों के लिए बड़ी परेशानी पैदा हो सकती है।