Tata Group stocks: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड (Tata Communications Ltd) के शेयरों में शुक्रवार 10 अक्टूबर को भारी तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 15% तक उछलकर 1,948 रुपये के स्तर तक पहुंच गए। पिछले छह कारोबारी दिनों में यह शेयर अब तक करीब 21 प्रतिशत तक बढ़ चुका है। यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब टाटा ग्रुप की ही एक दूसरी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने हाल ही में घोषणा की कि वह आने वाले 5 से 7 सालों में 1 गीगावॉट के एआई डेटा सेंटर क्षमता विकसित करेगी।