Get App

'हमारी परीक्षा न लें...', भारत आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका को भी चेतावनी

Afghanistan-Pakistan Tension: भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा, “अफगान लोगों के साहस की परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए। जो भी ऐसा सोचता है, उसे सोवियत संघ, अमेरिका और नाटो से पूछ लेना चाहिए। वे अच्छी तरह बता सकते हैं कि अफगानिस्तान के साथ खिलवाड़ करना कभी सही फैसला नहीं होता

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 5:31 PM
'हमारी परीक्षा न लें...', भारत आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के साथ अमेरिका को भी चेतावनी
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत के अपने पहले दौरे पर हैं।

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल गुरुवार रात पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है। वहीं यह हमला तब हुआ जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत के अपने पहले उच्च-स्तरीय दौरे पर हैं। वहीं पाकिस्तान के इस हमले को पर अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने बड़ा बयान दिया है और पाकिस्तान को चेतावनी भी दी है।

पाकिस्तान को बड़ी चेतावनी!

भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी ने कहा, “अफगान लोगों के साहस की परीक्षा नहीं ली जानी चाहिए। जो भी ऐसा सोचता है, उसे सोवियत संघ, अमेरिका और नाटो से पूछ लेना चाहिए। वे अच्छी तरह बता सकते हैं कि अफगानिस्तान के साथ खिलवाड़ करना कभी सही फैसला नहीं होता।”

सीमा के पास दूर के इलाकों में हमला हुआ है और हम पाकिस्तान की इस हरकत को गलत मानते हैं। समस्याओं का हल इस तरह नहीं निकलेगा। हमने हमेशा बातचीत का रास्ता खुला रखा है - जिसे भी अपनी समस्या है, उसे खुद बातचीत से सुलझाना चाहिए। अफगानिस्तान में पिछले चालीस साल में अब शांति और विकास आया है, इससे किसी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। हम एक स्वतंत्र राष्ट्र हैं, अगर हमारे यहां शांति है तो लोगों को क्यों चिंता करनी चाहिए। हम भारत और पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं, लेकिन यह एकतरफ़ा नहीं हो सकता दोनों पक्षों को मिलकर काम करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें