Get App

अमेरिका में चीन के सामानों पर 1 नवंबर से और 100% टैरिफ, ट्रंप ने किया ऐलान

यह फैसला चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि वह 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाएगा। नया 100 प्रतिशत टैरिफ वर्तमान में चीन की ओर से चुकाए जा रहे किसी भी टैरिफ के अतिरिक्त होगा

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 8:37 AM
अमेरिका में चीन के सामानों पर 1 नवंबर से और 100% टैरिफ, ट्रंप ने किया ऐलान
ट्रंप के इस फैसले ने अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को और बढ़ा दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका आने वाले चीन के सभी सामानों पर 100 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 नवंबर से लागू होंगे। इसके अलावा ट्रंप ने अमेरिका में बने सभी क्रिटिकल सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल की भी घोषणा की है। ट्रंप के इस फैसले ने अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को और बढ़ा दिया है। इससे पहले अमेरिका, चीन के सामान पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है। अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ से चीनी आयातों पर टैरिफ की कुल दर 130 प्रतिशत हो जाएगी।

अमेरिकी प्रशासन का नया फैसला चीन की उस घोषणा के बाद आया है, जिसमें कहा गया कि वह 1 नवंबर से रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात प्रतिबंध लगाएगा। रेयर अर्थ मिनरल्स, टे​क्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग के लिए बेहद अहम एलिमेंट हैं।

'इंटरनेशनल ट्रेड में ऐसा बिल्कुल नहीं सुना गया..'

ट्रंप ने चीन पर नए टैरिफ को लेकर ट्रुथ सोशल पर पोस्ट डाली है। पोस्ट में लिखा है, 'अभी-अभी पता चला है कि चीन ने ट्रेड के मामले में बेहद आक्रामक रुख अपनाते हुए दुनिया को एक बेहद आक्रामक लेटर भेजा है। लेटर में कहा गया है कि वह 1 नवंबर 2025 से अपने लगभग हर प्रोडक्ट पर बड़े पैमाने पर निर्यात नियंत्रण लागू करेगा। यहां तक कि कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स पर भी, जो चीन द्वारा नहीं बनाए गए हैं। यह बिना किसी अपवाद के सभी देशों को प्रभावित करेगा, और जाहिर तौर पर यह प्लान उन्होंने सालों पहले ही बना लिया था। इंटरनेशनल ट्रेड में ऐसा बिल्कुल नहीं सुना गया है, यह अन्य देशों का नैतिक अपमान है।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें