अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिका आने वाले चीन के सभी सामानों पर 100 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ये टैरिफ 1 नवंबर से लागू होंगे। इसके अलावा ट्रंप ने अमेरिका में बने सभी क्रिटिकल सॉफ्टवेयर पर एक्सपोर्ट कंट्रोल की भी घोषणा की है। ट्रंप के इस फैसले ने अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर को और बढ़ा दिया है। इससे पहले अमेरिका, चीन के सामान पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगा चुका है। अतिरिक्त 100 प्रतिशत टैरिफ से चीनी आयातों पर टैरिफ की कुल दर 130 प्रतिशत हो जाएगी।