अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर, 2025 से चीन से अमेरिका बाजारों में आने वाले सभी सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रेयर अर्थ मिनरल्स के एक्सपोर्ट पर चीन के नए प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद यह ऐलान किया है। रेयर अर्थ मिनरल्स इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर डिफेंस इक्विपमेंट के उत्पादन के लिए जरूरी हैं। अभी चीन के ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर 30 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लागू होता है। 100 फीसदी टैरिफ लगने पर अमेरिका में चीन के प्रोडक्ट्स काफी महंगे हो जाएंगे। इससे अमेरिका चीन के रिश्तों को बड़ा झटका लगेगा। न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह खबर दी है।