Get App

Explainer: ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जानिए US टैरिफ का दुनिया पर कितना असर पड़ेगा

Donald Trump ने टैरिफ लगाने के लिए ज्यादातर फेडरल कानून के सेक्शन 232 का इस्तेमाल किया है। इस सेक्शन के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में ट्रंप ने सेक्टर के हिसाब से टैरिफ लगाए हैं। स्टील और एल्युमीनियम पर 50 फीसदी टैरिफ, ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर 25 फीसदी टैरिफ और कॉपर पार्ट्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 3:24 PM
Explainer: ट्रंप ने चीन पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जानिए US टैरिफ का दुनिया पर कितना असर पड़ेगा
अमेरिका ने जिन देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया है, उनमें भारत और ब्राजील शामिल हैं।

अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ता दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 नवंबर, 2025 से चीन से अमेरिका बाजारों में आने वाले सभी सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने रेयर अर्थ मिनरल्स के एक्सपोर्ट पर चीन के नए प्रतिबंध लगाने के फैसले के बाद यह ऐलान किया है। रेयर अर्थ मिनरल्स इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर डिफेंस इक्विपमेंट के उत्पादन के लिए जरूरी हैं। अभी चीन के ज्यादातर प्रोडक्ट्स पर 30 फीसदी का बेसलाइन टैरिफ लागू होता है। 100 फीसदी टैरिफ लगने पर अमेरिका में चीन के प्रोडक्ट्स काफी महंगे हो जाएंगे। इससे अमेरिका चीन के रिश्तों को बड़ा झटका लगेगा। न्यूयॉर्क टाइम्स ने यह खबर दी है।

अमेरिका ने सेक्टर के हिसाब से लगाया टैरिफ

Donald Trump ने टैरिफ लगाने के लिए ज्यादातर फेडरल कानून के सेक्शन 232 का इस्तेमाल किया है। इस सेक्शन के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में ट्रंप ने सेक्टर के हिसाब से टैरिफ लगाए हैं। स्टील और एल्युमीनियम पर 50 फीसदी टैरिफ, ऑटो और ऑटो पार्ट्स पर 25 फीसदी टैरिफ और कॉपर पार्ट्स पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। एआई डेटा सेंटर्स में कॉपर की ज्यादा डिमांड है। इसके अलावा अमेरिकी सरकार ने हेवी-ड्यूटी ट्रक, फर्नीचर, टिंबर, कैबिनेट्स और ब्रांडेड दवाओं पर भी टैरिफ का ऐलान किया है। इससे यह संकेत मिलता है कि अमेरिकी सरकार टैरिफ लगाने में देश से ज्यादा सेक्टर विशेष को ध्यान में रख रही है।

टैरिफ के लिए 1970 के दशक के कानून का किया इस्तेमाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें