चीन पर फिर आक्रामक हुए ट्रंप, शी जिनपिंग को दी टैरिफ की धमकी
US-China Trade War | अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शुक्रवार (10 अक्टूबर) को कहा कि उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ लगभग तीन सप्ताह बाद होने वाली बैठक को रद्द नहीं किया है।
अमेरिकी उद्योगों के लिए जरूरी रेयर अर्थ एलिमेंट्स के एक्सपोर्ट पर चीन के प्रतिबंध के बाद दोनों देशों में तल्खी बढ़ती जा रही है. ट्रंप ने इसे चीन का आक्रामक रुख बताते हुए अब चीनी उत्पादों पर अधिक टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 1 नवंबर से अमेरिका चीन से आयातित सभी उत्पादों पर 100% टैरिफ लगाएगा.