Get App

Noor Wali Mehsud: कौन है नूर वली महसूद...जिसे मारने के लिए पाकिस्तान ने काबुल पर कर दिया हमला!

पाकिस्तान ने गुरुवार रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर हवाई हमले किए और दावा किया कि इसमें टीटीपी प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद मारा गया। बताया गया कि हमले के समय वह पूर्वी काबुल के एक ठिकाने पर मौजूद था। वहीं रिपोट्स के मुताबिक अफगानिस्तान ने इन दावों को नकारते हुए कहा कि हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 6:15 PM
Noor Wali Mehsud: कौन है नूर वली महसूद...जिसे मारने के लिए पाकिस्तान ने काबुल पर कर दिया हमला!
आइए जानते हैं कौन है नूर वली महसूद

पाकिस्तान ने गुरुवार रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर हवाई हमले किए। पाकिस्तान काबुल पर हवाई हमला करते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कई ठिकाने तबाह करने का दावा किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एयरस्ट्राइक में टीटीपी प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद मारा गया है। रिपोट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने जिस समय एयरस्ट्राइक की, उस वक्त मुफ्ती नूर वली महसूद पूर्वी काबुल के एक ठिकाने पर मौजूद था और दावा किया जा रहा है कि वह हमले में मारा गया।

वहीं दूसरी ओर अफगान तालिबान सरकार के प्रवक्ता ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। खास बात यह है कि पाकिस्तान ने यह कार्रवाई ऐसे समय में की है जब अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत के सात दिवसीय दौरे पर हैं।

अब हो रहा ये दावा

अफगानिस्तान के टोलो न्यूज की रिपोर्ट में बताया गया कि शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर नूर वली महसूद का एक ऑडियो संदेश सामने आया, जिसमें वह अपनी मौत और लापता होने की खबरों को झूठा बताते हुए सुनाई दिया। इससे पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि टीटीपी प्रमुख एयरस्ट्राइक में मारा गया है, लेकिन इस ऑडियो के बाद हालात और अधिक उलझ गए हैं तथा हमले को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है। वहीं अब सबके मन में ये सवाल है कि नूर वली महसूद कौन था। आइए जानते हैं कौन है मुफ्ती नूर वली महसूद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें