पाकिस्तान ने गुरुवार रात अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर हवाई हमले किए। पाकिस्तान काबुल पर हवाई हमला करते हुए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के कई ठिकाने तबाह करने का दावा किया है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस एयरस्ट्राइक में टीटीपी प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद मारा गया है। रिपोट्स के मुताबिक, पाकिस्तान ने जिस समय एयरस्ट्राइक की, उस वक्त मुफ्ती नूर वली महसूद पूर्वी काबुल के एक ठिकाने पर मौजूद था और दावा किया जा रहा है कि वह हमले में मारा गया।