Air India: एयर इंडिया के बेड़े में शामिल बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। 14 जून को हुए अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से लगातार इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं अब भारतीय पायलट संघ ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के. राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमानों की उड़ानें अस्थायी रूप से रोकने की मांग की है। भारतीय पायलट संघ ने ड्रीमलाइनर विमानों की कड़ी जांच, खासकर उनकी इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की खराबी की जांच करवाने का अनुरोध किया है।