केंद्र सरकार ने देश के पिछड़े कृषि जिलों के विकास के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना, प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PM Dhan-Dhanya Krishi Yojana) 2025-26 में शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य 100 चुनिंदा आकांक्षी जिलों में किसानों की आय बढ़ाना और कृषि उत्पादन को टिकाऊ, आधुनिक एवं उत्पादक बनाना है। यह योजना कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत 11 मंत्रालयों की 36 योजनाओं का समेकन कर लागू की जा रही है। इसका वार्षिक बजट 24,000 करोड़ रुपये निर्धारित है और यह योजना 6 वर्षो तक चलेगी।